बाजपुर में किसानों ने राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति ड्राफ्ट की प्रतियां जलाईं
भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किये राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति ड्राफ्ट की प्र
बाजपुर, संवाददाता। भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसानों ने धरना स्थल पर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर षडयंत्र के तहत मंडियों और एमएसपी को खत्म करने का आरोप लगाया। भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसान एकत्र हुए। जहां किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि बाजार और राष्ट्रीय नीति ढांचा के ड्राफ्ट की प्रतियां जलाईं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि बाजार और राष्ट्रीय नीति ढांचे को लागू कर मंडियों और एमएसपी को खत्म करना चाहती है और षडयंत्र के तहत कोल्ड स्टोर को बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस ड्राफ्ट की आड़ में सरकार तीनों कृषि कानूनों को लाना चाहती है। इस मौके पर हरमिंदर सिंह बरार, दलजीत सिंह रंधावा, सिकंदर सिंह, हरदेव सिंह, शेर सिंह, निशांत सिंह, गुरजीत सिंह, दिलीप सिंह, रतन बाजवा, विचित्र सिंह, जसवीर सिंह, पलविंदर सिंह, चतरपाल सिंह, जसवंत सिंह, दलजीत सिंह रंधावा, दिवेश प्रताप सिंह, उदयवीर सिंह, लखविंदर सिंह, राजकिशोर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।