गन्ना भुगतान को प्रबंधक को दिया ज्ञापन
गन्ना फसल का भुगतान नहीं होने से नाराज किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर लाडी ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरबीर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने
चार सूत्रीय मांगों का मांगपत्र सौंपा दो रुपए प्रति कुंतल बढ़ोत्तरी की मांग की
बाजपुर, संवाददाता। गन्ना का भुगतान नहीं होने से नाराज किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर लाडी ने चीनी मिल प्रधान प्रबंधक हरबीर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने जल्द से जल्द गन्ना भुगतान समेत 4 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
मंगलवार को चीनी मिल के प्रशासनिक भवन स्थित प्रबंधक कार्यालय पर अध्यक्ष लाडी समर्थकों के साथ पहुंचे। लाडी ने प्रबंधक से गन्ने की फसल का किसानों को जल्द भुगतान किए जाने, किसानों को पूर्व की भांति चीनी मिल से खाद उपलब्ध कराने, किसानों को नई किस्म का गन्ने का बीज चीनी मिल से उपलब्ध कराने और 2 रुपए प्रति कुंतल किसानों को बढ़ोत्तरी की मांग की। लाडी ने कहा कि अभी तक किसानों को गन्ने की फसल का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे किसानों को परेशानियां हो रही हैं। कहा कि एक तरफ सरकार गन्ने की पैदावार बढ़ाने की बात करती है। वहीं गन्ना किसानों को पूर्व में मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जा रही है। उन्होंने किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। प्रबंधक ने मांगों को लेकर अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वाशन दिया। यहां नवदीप सिंह कंग, गोल्डी कंग, कदीर अहमद, लीलाधर सैनी आदि रहे।
1 बीजेडपी 01
बाजपुर में मंगलवार को प्रधान प्रबंधक को चार सूत्रीय ज्ञापन देते हरमिंदर सिंह लाडी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।