पूर्व सैनिकों ने उठाई सैनिक मिलन केंद्र भवन निर्माण की मांग
शनिवार को पूर्व सैनिकों की बैठक में सैनिक मिलन केंद्र के लिए भूमि आवंटन सहित दस समस्याएं उठाई गईं। पूर्व सैनिकों ने एसडीएम राकेश तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिजली पोल बदलने और...
शनिवार को ब्लॉक सभागार में हुई पूर्व सैनिकों की बैठक में सैनिक मिलन केंद्र के भवन निर्माण को भूमि आवंटन करने सहित दस समस्याएं रखी गईं। बैठक के बाद पूर्व सैनिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम राकेश तिवारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व सैनिकों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी की ओर से नामित नोडल अधिकारी एसडीएम आरसी तिवारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इस दौरान सैनिक भवन को भूमि, ग्रामीण क्षेत्र में टूटे बिजली पोल बदलने, बाहरी राज्य से बने शस्त्र लाइसेंसों का ऑनलाइन सत्यापन कराने, झारखंडी मार्ग निर्माण कराने सहित विभिन्न समस्याओं को रखा। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष एनडी जोशी और संचालन लीग के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मेहरा ने किया। बैठक में बीडीओ कुंदन बिष्ट, ईओ मनोज दास, सुरेश पांडे, करम सिंह, आनंद जोशी, मंगल सिंह खनका, केशव जोशी, चंद्र सिंह, नारायण सिंह, रमेश पांडेख् कमेंद्र सिंह, कीर्ति वल्लभ चंदोला, महेश जोशी, कर्मेंद्र सिंह कुंवर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।