बाजपुर में एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने शुक्रवार को नगर पालिका और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कि
निकाय चुनाव को लेकर डीएम के निर्देश पर परखीं व्यवस्था बाजपुर, संवाददाता। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने शुक्रवार को नगर पालिका और ब्लॉक अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही।
आगामी निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम राकेश चंद तिवारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास और बीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्रों में बिजली पानी दरवाजे, खिड़की, भवन, शौचालय और फर्नीचर जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बताया कि निर्वाचन आयोग से निकाय चुनाव को लेकर जल्द अधिसूचना जारी होने वाली है। इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। नगर पालिका में 13 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 27 पोलिंग बूथ हैं। कहा कि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा। रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।