ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित चीमा पेपर मिल रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमा
काशीपुर। बाजपुर रोड पर चीमा पेपर मिल रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 10 बजे आईटीआई थाना पुलिस को हादसे की सूचना मिली। इस पर एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट टीम के साथ पहुंचे। वहां गेटमैन और मृतक के परिजन मौजूद थे। मृतक की पहचान 72 वर्षीय राजकुमार शर्मा निवासी इंद्रा कॉलोनी, कटोराताल के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृतक का रेलवे फाटक के पास खेत है। वह रोज खेत देखने आते थे। शुक्रवार सुबह भी वह खेतों की देखभाल को आये थे, लेकिन पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।