ईद उल अजहा 12 अगस्त को मनाया जायेगा
ईदुल अजहा का चांद शुक्रवार को दिख गया है। बारह अगस्त को ईदुलअजहा मनाई जायेगी। मदरसा बदरूलऊलूम कुर्बानी को लेकर हेल्पलाइन जारी की...
ईद उल अजहा का चांद शुक्रवार को दिख गया है। अब 12 अगस्त को ईद उल अजहा मनाया जायेगा। मदरसा बदरूलऊलूम ने कुर्बानी को लिए हेल्पलाइन जारी की है। मदरसा बदरूलऊलूम के प्रधानाचार्य मौलाना असीरूद्दीन मिस्बाही ने कहा कुर्बानी खुदा के लिये की जाती है। लिहाजा स्वस्थ्य जानवरों की ही कुर्बानी की जाए। उन्होंने कहा शुक्रवार को ईद उल अजहा का चांद दिख गया है। कहा 12 अगस्त को ईद उल अजहा मनाया जायेगा। मौलाना असीरूद्दीन ने कुर्बानी के तरीके और कुर्बानी से संबंधित सवाल पूछने के लिए हेल्प लाइन शुरू की गई है। बताया कि मुस्लिम समुदाया के लोग उनके मोबाइल 9917559719 पर दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक जानकारी ले सकते हैं।
------------------
सोशल मीडिया पर न डालें कुर्बानी की फोटो
जसपुर। मौलाना असीरूद्दीन ने मुसलिम समुदाय के लोगों से कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल न करने की अपील की है। साथ ही कहा कि कुर्बानी के गोश्त को ढककर रखें। जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत न हो। -----------
नगर और गांव के बाजारों में भी बकरे उपलब्ध
जसपुर। नगर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में पशु बाजारों में बकरे मिल रहे हैं। इसके अलावा यूपी से सटे गांवों में बकरों को खरीदा जा सकता है। जसपुर में शनिवार तो नगर पंचायत महुवाडाबरा में मंगलवार को बकरों की बिक्री होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।