Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरDriverless Three-Wheeler Causes Chaos in Bazpur Crashes into Fruit Stall

बिना चालक के चल पड़ा थ्री व्हीलर, फलों के ठेले से टकराकर रुका

बाजपुर में एक थ्री व्हीलर बिना चालक के अचानक चल पड़ा, जिससे हड़कंप मच गया। यह वाहन एक फल के ठेले से टकराने के बाद रुका। फल विक्रेता और थ्री व्हीलर चालक के बीच विवाद हुआ, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 9 Nov 2024 06:30 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। मोबिल ऑयल डलवाने के लिये सड़क पर खड़ा किया थ्री व्हीलर अचानक से आगे की ओर चल पड़ा। सड़क पर बिना चालक के थ्री व्हीलर चलने से हड़कंप मच गया। वहीं कुछ दूर जाकर थ्री व्हीलर एक फल के ठेले से टकरा गया और रुक गया। हादसे के बाद फल विक्रेता और थ्री व्हीलर चालक में विवाद हो गया। शनिवार को एक थ्री व्हीलर चालक हल्द्वानी बस स्टैंड के पास अपने थ्री व्हीलर में मोबिल ऑयल डलवाने के लिये आया था। दुकान के बाहर उसने वाहन खड़ा किया और ऑयल लेने के लिये दुकान में जैसे ही गया वैसे ही उसका वाहन ढलान से नीचे की ओर चल पड़ा। बिना चालक के वाहन चलने से हड़कंप मच गया। कुछ दूर जाकर वाहन सड़क किनारे खड़े फल के ठेले से टकरा गया और रुक गया। वहीं ठेला मालिका ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में फल विक्रेता का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। हंगामा बढ़ता देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बमुश्किल दोनों को शांत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें