Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsDJ Dispute During Friday Prayers Leads to Violence in Jaspur 3 Arrested

नमाज के दौरान डीजे बजाने पर हुए बवाल में तीन दबोचे

जसपुर में जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने को लेकर बवाल हुआ। शादी समारोह में डीजे की आवाज़ से मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 15 Feb 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
नमाज के दौरान डीजे बजाने पर हुए बवाल में तीन दबोचे

जसपुर, संवाददाता। जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने 11 नामजद लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में दो स्थानों पर पीएसी तैनात कर दी गई है। शुक्रवार को करीब पौने दो बजे ग्राम नारायणपुर में छत्रपाल सिंह की बेटी की बारात ठाकुरद्वारा के मानपुर से आई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने शादी में डीजे बजा दिया। वहीं, पास की मस्जिद में जुमे की नमाज हो रही थी। शोर होने पर लोगों ने मना किया तो कुछ लोग भड़क गए। इससे गुस्साए एक पक्ष के लोगों ने टेंट में घुसकर डीजे पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया और शांति की बहाली की। मामले में गांव के छत्रपाल की तहरीर पर 11 नामजद लोगों समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शनिवार को गांव के घटना स्थल एवं एक अन्य स्थान पर पुलिस के साथ ही एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। वहीं, सीओ काशीपुर एवं सीओ सितारगंज मौके पर डटे हुए हैं। हल्का इंचार्ज हरीश आर्य ने घटना के आरोपी सुलेमान उर्फ नन्हे पुत्र मुबारिक हुसैन उर्फ मुरारी, नवाजिश पुत्र मो. नबी, शहजाद पुत्र आजाद को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त लकड़ी के दो डंडे, ईंट, चौके बरामद किये हैं। प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल ने बताया कि गांव में पीएसी तैनात कर दी है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। बताया कि गांव में माहौल शांतिपूर्ण है। यहां एसआई हरीश आर्य, ललित सिंह, सिपाही नवीन प्रकाश, दयालु राम,किशोर गिरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें