अधिकारियों की मौजूदगी में निपटा भूमि संबंधी विवाद
सरकारी नाले और रास्ते के विवाद का समाधान दोनों पक्षों की मौजूदगी में हुआ। तहसीलदार ने सहमति से सौ मीटर लंबा नाला खुदवाया और रास्ता ठीक कराया। मामले में दोनों पक्षों ने शपथ पत्र पर समझौते पर सहमति...
सरकारी नाले और रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का आखिरकार दोनों पक्षों की मौजूदगी में समाधान हो गया। तहसीलदार ने सहमति के आधार पर सौ मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा नाला खुदवाकर दोनों चकों को अलग करा दिया। साथ ही मिट्टी डालकर रास्ता भी ठीक करा दिया गया। ढकिया नंबर एक निवासी किसान राजकुमार गिरी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी के बीच लंबे समय से मेढ़, सरकारी नाले, मार्ग को लेकर विवाद चल रहा है। इसका निपटारा करने को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर बैठक बुलाई थी। 19 नवंबर की दोपहर 12 बजे एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, सीओ चकबंदी, कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, पुलिस चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में दोनों पक्षों के लोग खेत पर पहुंचे। शाम पांच बजे तक चली बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। शनिवार को तहसीलदार पंकज कुमार चंदोला और चकबंदी अधिकारियों की मौजूदगी में सौ मीटर नाला खुदवाया गया। साथ ही रास्ते पर मिट्टी डालकर समस्या का समाधान किया गया। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि दोनों पक्षों ने शपथ पत्र पर समझौते को लेकर सहमति जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।