बाजपुर में साप्ताहिक हाट रविवार को लगाने पर रोष
सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को रविवार को शिफ्ट करने के प्रशासन के आदेश से यूपी के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि बाजार को सोमवार पर ही रखा जाए,...
सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को प्रशासन ने रविवार को शिफ्ट करने के आदेश के बाद यूपी से आने वाले हाट व्यापारियों में खासा रोष है। इन लोगों ने सोमवार को एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन देकर लंबे समय से चले आ रहे साप्ताहिक हाट बाजार को रविवार के दिन शिफ्ट नहीं करने की मांग की है।
ज्ञापन में इन लोगों ने कहा कि यहां वर्ष 1972 से साप्ताहिक हाट बाजार लगता आ रहा है। इस बाजार में बेहद कम दामों में सामान मिलता है। ऐसे में क्षेत्र की अधिकांश आबादी इसी बाजार से सामान और सब्जी लेती है। उन्होंने कहा कि बाजार को सोमवार के स्थान पर रविवार को लगाने के जो आदेश दिए हैं, वह जनहित में नहीं हैं। क्योंकि रविवार के दिन पहले से ही काशीपुर और गदरपुर आदि में बाजार लगता है, जहां व्यापारी जाते हैं। ऐसे में कोई भी व्यापारी रविवार को बाजार लगाने यहां नहीं आ पाएगा। ठससे एक दिन इस बाजार का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। वहीं एसडीएम ने हाट व्यापारियों को समझाते हुए कहा कि बाजार खत्म नहीं किया जा रहा है, बल्कि सिर्फ जन सुविधाओं को देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र जाम की स्थिति से जूझ रहा है। स्कूली बच्चे सोमवार के दिन जाम में घंटों फंसे रहते हैं। उस दिन सरकारी कार्यालय, बैंक, तहसील आदि भी खुले होते हैं, जिस कारण अधिकांश भीड़ रहती है। कहा कि रविवार ही इसका विकल्प है। जो व्यापारी रविवार को बाजार में आना चाहें वह आएं। मौके पर शेर मोहम्मद, मो. शाकिर, मुन्ना, जावेद, याकूब, कामरान, नासिर, यूसुफ, इदरीश, संजय, शीला आदि हाट व्यापारी मौजूद रहे।
सभी की परेशानियों को दूर किया जाएगा: ईओ
सोमवार को एसडीएम के निर्देश पर ईओ मनोज दास ने हाट बाजार के ठेकेदार दिनेश भारती को साथ लेकर सोमवार को साप्ताहिक बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने एसडीएम के निर्देशों पर इन्हें विश्वास में लेने का प्रयास किया। ईओ मनोज दास ने कहा कि चूंकि जनभावना को देखते हुए एसडीएम ने यह फैसला लिया है, ऐसे में शुरुआती दिनों में इसे परखना होगा। उन्हें रविवार के दिन यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि हो सकता है रविवार को बाजार में पहले से भी अधिक ग्राहक आएं। आप लोगों को शुरुआती दिनों में कुछ परेशानियां आएंगी, लेकिन सभी परेशानियों का समाधान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।