प्राथमिक में तैनात ऊर्दू शिक्षकों की पदोन्नति की मांग
जिला स्तरीय राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीईओ प्रा. शिक्षा को भेजा पत्र जसपुर।

जिला स्तरीय राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीईओ प्रा. शिक्षा को भेजा पत्र जसपुर। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत विषय विशेष उर्दू के सहायक अध्यापकों को पदोन्नति देकर उच्च प्राथमिक विधालयों में सहायक अध्यापक बनाने की मांग की है। उन्होंने डीईओ को पत्र सौंपा है।
डीईओ प्राथमिक शिक्षा को दिए गए पत्र में जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही, नितेंद्र सिंह गिल, शैलेश जोशी ने कहा कि ऊधम सिंह नगर मैदानी जनपद है। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू विषय के शिक्षण को सहायक अध्यापक उर्दू कार्यरत है। उच्च प्राथमिक स्तर पर उर्दू पढ़ने वाले छात्रों की संख्या उपलब्ध होते हुए भी लंबे समय से की जा रही मांग के बाद भी शिक्षकों की पदोन्नति उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक उर्दू के रूप में नहीं की जा रही है। इन परिस्थितियों में अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भाषा रूप में पदोन्नतियां दी जा रही हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय में उर्दू पढ़ने वाली छात्र संख्या होते हुए ऐसा किए जाने से प्राथमिक स्तर में सामान्य सहायक अध्यापकों के पदोन्नति के अवसर समाप्त हो रहे हैं। कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में पूर्व में सहायक अध्यापक उर्दू के रूप में शिक्षण कार्य करते रहे हैं। उन्होंने प्राथमिक स्तर पर सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त ऊर्दू शिक्षकों की पदोन्नति उच्च प्राथमिक स्तर पर सहायक अध्यापक उर्दू के रूप में करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।