Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरDemand for Fitment for Seasonal Sugar Mill Dependents

सीजनल मृतक आश्रितों को फिटमेंट देने को ज्ञापन

शनिवार को चीनी मिल के शैक्षिक योग्यता धारक कर्मकारों ने मृतक आश्रितों के लिए फिटमेंट की मांग को लेकर कार्यकारी प्रबंधक हरबीर सिंह को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 23 Nov 2024 06:57 PM
share Share

चीनी मिल के सीजनल मृतक आश्रितों को फिटमेंट देने की मांग को लेकर शनिवार को शैक्षिक योग्यता धारक कर्मकारों ने मिल कार्यकारी प्रबंधक हरबीर सिंह को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। शनिवार को चीनी मिल शैक्षिक योग्यता धारक कर्मकार एकत्र होकर मिल के प्रशासनिक कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने महाप्रबंधक हरबीर सिंह का घेराव कर उन्हें सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि बीते दिनों किच्छा में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा की ओर से स्थाई अधिकारी वर्ग के मृतक आश्रितों को फिटमेंट के तहत नियुक्ती पत्र वितरित किए हैं। जबकि सीजनल कर्मचारियों के आश्रितों को फिटमेंट का लाभ नहीं दिया गया है। श्रमिक नेता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारियों के मृतक आश्रितों की नियुक्ती और फिटमेंट देना मिल हितों के विपरीत है। श्रमिक हित में वर्णित दोनों स्तर के मृतक आश्रितों को फिटमेंट के तहत नियुक्ती पत्र दिए जाएं। शैक्षिक योगयता होने पर भी उन्हें अकुशल श्रेणी में रखा गया है। मौके पर इश्तियाक अहमद, विपिन कुमार, सुनील यादव, देवेंद्र सिंह, यशपाल, नरेंद्र शर्मा, नंदलाल, संजय कुमार, पवन कुमार, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें