Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsDDA Orders Demolition of Illegal Colonies in Kashipur

छह वादों में अनाधिकृत निर्माण ध्वस्त करने के आदेश

मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर कालोनी का निर्माण कराए जाने के 19 वादों में जिला विकास प्राधिकरण ने सुनवाई की। प्राधिकरण ने छह स्थानों पर किए जा रहे निर्मा

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 7 Feb 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
छह वादों में अनाधिकृत निर्माण ध्वस्त करने के आदेश

काशीपुर,संवाददाता। मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर कॉलोनी का निर्माण कराने के 19 वादों में डीडीए ने सुनवाई की। प्राधिकरण ने छह स्थानों पर किए जा रहे निर्माण को अवैध ठहराते हुए उनका ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। विकास प्राधिकरण को ग्राम बैलजूड़ी, मिस्सरवाला, रायपुरखुर्द, खड़कपुर देवीपुरा, मुंडिया पिस्तौर आदि स्थानों पर अनाधिकृत रूप से प्लांटिंग काटे जाने और कॉलोनियां विकसित करने की शिकायतें मिली थी। इस पर प्राधिकरण के अभियंताओं ने 19 मामलों में वाद किए थे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने इन मामलों की सुनवाई की। इनमें से छह वादों का निस्तारण करते हुए प्राधिकरण ने निर्माणों को अवैध ठहराया। उपाध्यक्ष ने विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव को सभी छह निर्माण ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, उपाध्यक्ष पकंज कुमार, संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने सरवरखेड़ा व कचनाल गाजी में विकसित हो रही कॉलोनियों में छापा मारा। वहां अनियमिततायें मिलने पर कॉलोनाईजर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें