Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsCyber Fraud Retired Police Officer Loses 10 Lakh Loan Against 30 Lakh FD

साइबर ठगी: सेवानिवृत्त महिला दरोगा की एफडी पर लिया दस लाख का लोन

काशीपुर में एक साइबर ठग ने सेवानिवृत्त महिला उपनिरीक्षक सूफिया शाहीन से पेंशन के निस्तारण का बहाना बनाकर उनकी 30 लाख रुपये की एफडी पर 10 लाख रुपये का लोन ले लिया। बैंक द्वारा सूफिया को सूचित करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 11 Nov 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

काशीपुर, संवाददाता। पेंशन संबंधी प्रकरण का निस्तारण कराने के बहाने एक साइबर ठग ने सेवानिवृत्त महिला उपनिरीक्षक की 30 लाख रुपये की एफडी पर बैंक से 10 लाख रुपये का लोन ले लिया। बैंक की ओर से पूछताछ किए जाने पर मामले का खुलासा हुआ। रिटायर्ड महिला दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। फ्रेंडस कॉलोनी, लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर निवासी सूफिया शाहीन यूपी पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थी। पिछले साल शाहजहांपुर जिले से वह रिटायर्ड हो गईं। उनका काशीपुर की एसबीआई शाखा में बचत खाता है। सूफिया ने बैंक में 30 लाख रुपये की एफडी करा रखी है। 19 सिमंबर 2024 को उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने कॉल कर पेंशन के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। पेंशन का निस्तारण नहीं होने की बात कहने पर कॉलर ने उनसे कई जानकारियां ली। इसी दौरान उसने सूफिया का मोबाइल भी हेक कर लिया। 21 सितंबर 2024 को बैंक ने उसे सूचना दी कि आपके खाते से फ्रॉड हो गया है किसी व्यक्ति ने आपकी एफडी पर 10 लाख रुपये का लोन निकाल लिया है। सूफिया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के सुपुर्द की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें