ओटीपी पूछकर बैंक खाते से उड़ाए पांच लाख रुपये
एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए आवेदन करना भारी पड़ा। ओटीपी पूछकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 5 लाख रुपये की रकम उड़ा ली।
काशीपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए आवेदन करना भारी पड़ा। ओटीपी पूछकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से पांच लाख उड़ा लिए। साइबर सेल की जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहल्ला महेशपुरा निवासी चंदन मिनोचा पुत्र प्रदीप कुमार मिनोचा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में कहा था कि उसने अपने खाते की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। 25 नवंबर, 2024 की शाम उसके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उससे फिलिप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऑफर दिया। उसने पेन कार्ड नंबर पूछते हुए कहा है कि तुम्हारे मोबाइल पर एक ओटीपी आया। वह मैसेज फिलिप कार्ड लिमिट इंक्रीज का था। जवाब में उसने साइबर ठग को अपना ओटीपी बता दिया। ओटीपी बताते ही उसके बैंक खाते से 5 लाख रुपये कटने का मैसेज आ गया। चंदन ने बताया कि बैंक में जाकर संपर्क करने पर उसे पता लगा कि उसके खाते से कटी 5 लाख रुपये की राशि फैडरल बैंक के एक खाते में चले गए हैं। उसने साइबर सेल को सूचना देकर इस मामले में जांच की मांग की है। एक माह बीतने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। बांसफोड़ान चौकी प्रभारी मनोज धौनी ने बताया कि चंदन मिनोचा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।