टेलीग्राम पर ट्रेडिंग का झांसा देकर 13.50 लाख रुपए ठगे
काशीपुर में एक दंपति और उनके परिचित को टेलीग्राम पर ट्रेडिंग करने का झांसा देकर 13.5 लाख रुपये ठग लिए गए। मनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें ऑनलाइन टास्क के माध्यम से पैसे निवेश करने के लिए कहा...
काशीपुर। टेलीग्राम पर ट्रेडिंग करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक दंपति व उनके परिचित से साढ़े 13 लाख रूपये की रकम ठग ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कुण्डा थाना पुलिस को दी तहरीर में जगतपुर पट्टी निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र दीदार सिंह ने कहा है कि 30 अगस्त 2024 को उसके व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया। उस नम्बर पर लिंक भेजकर ऑनलाइन टास्क दिये गए। टास्क करने पर उसे लगाई गई रकम मुनाफे के साथ लौटाई गई। टेलीग्राम पर ट्रेडिंग एकाउंट के जरिये तीन चरणों का ट्रेडिंग टास्क पूरा करने के लिए उसके, उसके मित्र व पत्नी के खातों से लाखों रुपए की रकम ट्रांसफर कर ली। यह रकम कई लोगों के खातों में ट्रांसफर की गई। कुल 5.90 लाख रूपये की रकम ट्रेडिंग में लगाने के बाद उसने अपने रुपए वापस मांगे तो ठगों ने खाता सीज होने की बात कहकर उनसे तीन बार में 3-3 लाख रुपए और 2 लाख रूपये डलवा लिए। यह रकम कोटा, राजस्थान के खातों में ट्रांसफर हुई। बाद में उन्होंने 3.30 लाख रुपए की फिर से मांग की। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तीन सितंबर 2024 को साइबर टॉल नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। मनप्रीत की शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।