Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsCultural Extravaganza at Uttarayani Kautik in Bazpur Featuring Local Artists

बाजपुर में उत्तरायणी मेले में लोकगीतों पर थिरके दर्शक

पर्वतीय महासभा समिति के तत्वाधान में उत्तरायणी पर्व कौतिक में कलाकारों ने समां बांधा। कार्यक्रम में पहंुचे कनवाल ग्रुप के कलाकार एवं पिथौरागढ़ से पहंुच

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 14 Jan 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on

बाजपुर, संवाददाता। पर्वतीय महासभा समिति की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौतिक में कलाकारों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में कनवाल ग्रुप के कलाकार एवं पिथौरागढ़ से पहुंची लोकगायिका दीपिका राजपुरोहित ने अपने गीतों से उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। उनके गीतों पर हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया। इस दौरान नंदा राज-जात यात्रा भी आकर्षण का केंद्र रही। श्री रामभवन धर्मशाला के जानकी मंडप में मंगलवार को आयोजित उत्तरायणी कौतिक का शुभारंभ वरिष्ठ बाल रोग विशेष डॉ. बीके तिलारा और कैप्टन खीमानंद जोशी ने संयुक्त रूप से किया। कौतिक में कलाकारों ने कुमाउंनी-गढ़वाली संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डॉ. बीके तिलारा ने कहा कि उत्तराखंड कौमी एकता का गुलदस्ता है। इसे सींचने में हमारे पूर्वजों का बड़ा योगदान रहा है। उत्तराखंड की संस्कृति पूरे विश्व में जानी जाती है। कार्यक्रम का संचालन मंजू ममगई और पीडी ममगई ने किया। इस मौके पर पर्वतीय महासभा अध्यक्ष सुरेश चंद पांडेय, उपाध्यक्ष यशोदा जोशी, वीरेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र बसेड़ा, बहादुर भंडारी, भगवंत मियान, जगदीश टम्टा, महामंत्री पीडी ममगई, कोषाध्यक्ष नीरज तिवारी, एनडी जोशी, देवेंद्र रावत, अचल कोरंगा, खीम दानू, मोहन पांडे, उमा जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें