कोर्ट के आदेश पर 6 लोगों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज,
बाजपुर में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने व्यापारी साकेत सिंघल, सचिन सिंघल और अन्य पर मारपीट का केस दर्ज किया है। 3 मार्च को नंदपुर में साप्ताहिक बाजार के दौरान साकेत और कुलदीप सिंघल के बीच झगड़ा हुआ,...

बाजपुर, संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को कोतवाली पुलिस ने रामराज रोड निवासी व्यापारी साकेत सिंघल, सचिन सिंघल, संजीव सिंघल, आदित्य सिंघल, पियूष, हिमांशु गुप्ता समेत अन्य लोगों पर मारपीट एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। बीते 3 मार्च को ग्राम नंदपुर नरका टोपा में साप्ताहिक बाजार को लेकर साकेत सिंघल और कुलदीप सिंघल पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। इस मारपीट के बाद साकेत सिंघल की तहरीर पर पुलिस ने कुलदीप शर्मा समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं कुलदीप शर्मा ने कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने बाजपुर पुलिस को आदेशित किया था कि इस मामले में कुलदीप शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करे। इसके बाद पुलिस ने साकेत सिंघल समेत 6 लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।