Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरCourt Notices Issued to 36 Protesters Against Mining Activities in Bazpur

माइनिंग के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन पर नोटिस

बाजपुर। माइनिंग टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने श्री गुरूद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान कुलविन्दर सिंह क

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 8 Nov 2024 05:28 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। माइनिंग टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने श्री गुरूद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान कुलविन्दर सिंह किन्दा समेत 36 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने यह कार्रवाई अपर उप निरीक्षक कोतवाली बाजपुर की चालानी रिपोर्ट व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर की रिपोर्ट के आधार पर की है। परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने श्री गुरूद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान स. कुलविन्दर सिंह किन्दा समेत 36 लोगों सतनाम बल, सोनू मंड, मंगत सिंह उर्फ मंगा, पप्पू यादव, हरकेश सिंह, जसपाल सिंह, जगजीत सिंह, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह, बलराज सिंह, कमलजीत सिंह, जसविन्दर सिंह, गुरबख्श सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरूमंगत सिंह, अजमेर, गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह उर्फ जीता, सोनू नंबरदार, रामेश्वर सिंह, जसपाल सिंह, मनदीप सिंह, अमृत सिंह, गुरविंदर सिंह, विक्की मौर्य, सुभाष मौर्य, ज्ञानी यादव, गुरप्रीत सिंह, विक्की सराय, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटू, इन्द्रजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, दलजीत सिंह को नोटिस अंतर्गत धारा-130 के तहत जारी कर न्यायालय में उपस्थित होकर कारण बताने को निर्देशित किया है कि क्यों न आपको परिशान्ति बनाये रखने के लिए छह माह की अवधि के लिए पच्चीस हजार का व्यक्तिगत बंधपत्र एवं इतनी ही धनराशि की दो प्रतिभूतियों को प्रस्तुत करें। एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि उन्हें कोतवाली से रिपोर्ट मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट में अधिक से अधिक धनराशि में पाबंद करने का अनुरोध

कोतवाली निरीक्षक की रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने माइनिंग टीम के विरोध में जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया है तथा भविष्य में भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। जिन्हें अधिक से अधिक भारी धनराशि से पाबंद करने का अनुरोध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें