Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsCourt Denies Bail to Accused Journalist in 54 50 Lakh Fraud Case

ठगी के आरोपी विकास गुप्ता की जमानत खारिज

काशीपुर में प्रॉपर्टी डीलर से 54.50 लाख रुपए हड़पने के मुख्य आरोपी कथित पत्रकार विकास गुप्ता की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। सौरभ अग्रवाल ने शिकायत की थी कि विकास गुप्ता और लवप्रीत सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 27 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
ठगी के आरोपी विकास गुप्ता की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रॉपर्टी डीलर से 54.50 लाख रुपए हड़पने के मुख्य आरोपी कथित पत्रकार विकास गुप्ता की जमानत अर्जी एसीजेएम कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी। चामुंडा विहार कॉलोनी निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार अग्रवाल ने बीती 17 फरवरी को एसएसपी को दी तहरीर में कहा था कि दिसंबर 2024 में मोहल्ला पटेलनगर निवासी पत्रकार विकास गुप्ता व कुंडेश्वरी निवासी पत्रकार लवप्रीत सिंह ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई रोकने के लिए उससे लगभग 54.50 लाख रुपए एवं दो प्लॉट की रजिस्ट्री करा ली। सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने दो दिन पूर्व एक आरोपी विकास गुप्ता को कुंडेश्वरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अभी हल्द्वानी जेल में है। आरोपी के अधिवक्ता ने एसीजेएम कोर्ट में उसकी जमानत के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। वादी के अधिवक्ता आनंद रस्तोगी, मुजीब अहमद आदि ने उसकी जमानत का विरोध किया। सुनवाई के बाद एसीजेएम सचिन कुमार ने आरोपी विकास गुप्ता की जमानत खारिज कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें