Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरCourt Acquits Accused in Wood Theft Case Due to Lack of Evidence

चोरी की लकड़ी रखने का आरोपी साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त

एसीजेएम कोर्ट ने चोरी की लकड़ी के मामले में एक आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। पुलिस ने सोनू कबाड़ी की दुकान से चोरी की लकड़ी बरामद की थी। आरोपी मो. इस्लाम ने स्वीकार किया कि उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 18 Sep 2024 12:03 PM
share Share

चोरी की लकड़ी बरामदगी के मामले में एसीजेएम कोर्ट ने एक आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया। 18 अप्रैल, 2016 को पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला अल्ली खां में सोनू कबाड़ी की दुकान पर चोरी की लकड़ी रखी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्लास्टिक के तिरपाल में ढककर रखे गए लकड़ी के गिल्टे बरामद किए। पूछताछ में उसने बताया कि वह भूरा व कश्मीर सिंह के साथ इस लकड़ी को मालधन के जंगल से चोरी कर लाया है। पुलिस ने आरोपी मो. इस्लाम के खिलाफ केस दर्ज कर उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट प्रस्तुत किया। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से पैरवी अमित चौहान एडवोकेट ने की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए एसीजेएम सचिन कुमार ने आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें