Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsCouple Attacks UPCL Team Over Electricity Bill Collection in Kashi Pur

बिजली विभाग की टीम पर दंपति ने किया हमला

बिजली बिल की वसूली के लिए गई यूपीसीएल की टीम के साथ दंपति ने हमला कर मारपीट करते हुए टीम के वाहन पर पथराव कर दिया। जेई की तहरीरपर पुलिस ने आरोपी दंप

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 9 March 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग की टीम पर दंपति ने किया हमला

काशीपुर संवाददाता। बिजली बिल की वसूली के लिए गई यूपीसीएल की टीम के साथ दंपति ने हमला कर मारपीट कर वाहन पर पथराव कर दिया। जेई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नंबर 20 पर तैनात जेई हरिशंकर सागर पुत्र रामकिशन सागर ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि बीते 7 मार्च की शाम वह लाइन स्टाफ मोहित कुमार एवं रोहित के साथ विद्युत बिल की बकाया राशि 45,856 रुपये वसूलने के लिए ग्राम ढकिया गुलाबो कृष्णानगर पहुंचे। जहां विद्युत कनेक्शन काटने पर लक्ष्मी देवी और उनके पति खूब सिंह ने उनके साथ हाथापाई एवं गाली-गलौज कर उनके निजी वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हरिशंकर सागर ने कहा कि लक्ष्मी एवं उनके पति खूब सिंह द्वारा बकाया राशि जमा न कर विद्युत बकाया वसूली/ सरकारी कार्य में बाधा डाली। उन्होंने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 132, 324, 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी अभय सिंह ने बताया की जेई की तहरीर के आधार पर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब उनकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।