बिजली विभाग की टीम पर दंपति ने किया हमला
बिजली बिल की वसूली के लिए गई यूपीसीएल की टीम के साथ दंपति ने हमला कर मारपीट करते हुए टीम के वाहन पर पथराव कर दिया। जेई की तहरीरपर पुलिस ने आरोपी दंप

काशीपुर संवाददाता। बिजली बिल की वसूली के लिए गई यूपीसीएल की टीम के साथ दंपति ने हमला कर मारपीट कर वाहन पर पथराव कर दिया। जेई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नंबर 20 पर तैनात जेई हरिशंकर सागर पुत्र रामकिशन सागर ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि बीते 7 मार्च की शाम वह लाइन स्टाफ मोहित कुमार एवं रोहित के साथ विद्युत बिल की बकाया राशि 45,856 रुपये वसूलने के लिए ग्राम ढकिया गुलाबो कृष्णानगर पहुंचे। जहां विद्युत कनेक्शन काटने पर लक्ष्मी देवी और उनके पति खूब सिंह ने उनके साथ हाथापाई एवं गाली-गलौज कर उनके निजी वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हरिशंकर सागर ने कहा कि लक्ष्मी एवं उनके पति खूब सिंह द्वारा बकाया राशि जमा न कर विद्युत बकाया वसूली/ सरकारी कार्य में बाधा डाली। उन्होंने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 132, 324, 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी अभय सिंह ने बताया की जेई की तहरीर के आधार पर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब उनकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।