Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsControl room is built in the Containment Zone

कंटेनमेंट जोन में बनाया गया है कंट्रोल रुम

होम क्वारंटाइन वृद्धा की बुखार से मौत और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित गढ़वाल सभा में कंट्रोल रुम बनाकर 24 घंटे सेक्टर अधिकारी तैनात किये गये हैं। जो पूरे क्षेत्र में नजर रखे हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 15 June 2020 07:12 PM
share Share
Follow Us on

काशीपुर। होम क्वारंटाइन वृद्धा की बुखार से मौत और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित गढ़वाल सभा में कंट्रोल रुम बनाकर 24 घंटे सेक्टर अधिकारी तैनात किये गये हैं। जो पूरे क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं। दो जून को गढ़वाल सभा निवासी एक वृद्धा दिल्ली से पति के वापस लौटी थी। दंपत्ति को होम क्वारंटाइन किया गया था। नौ जून को बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती वृद्धा की मौत हो गई थी। मौत के बाद कोरोना सैंपल जांच के लिये भेजा गया था जो पॉजिटिव पाया गया था। इस पर गढ़वाल सभा के कुछ हिस्से को 26 जून तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में जहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है वहीं कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। जहां शिक्षकों को सेक्टर अधिकारी बनाकर तैनात किया गया है। जो क्षेत्र की निगरानी के साथ ही लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। तैनात सेक्टर अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे शिफ्ट के हिसाब से दो-दो लोगों को तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस के साथ ही एसपीओ भी तैनात किये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें