राहुल को धमकियां मिलने से भड़के कांग्रेसी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवसेना और भाजपा के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की, जिन्होंने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के निर्देश पर कार्यकर्ता...
शिंदे गुट के शिवसेना विधायक और भाजपा नेताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धमकी देने से आहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी। उन्होंने शिवसेना विधायक समेत भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के निर्देश पर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने और उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए पंजाब भाजपा के पूर्व विधायक, शिवसेना शिंदे गुट के विधायक एवं मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री के अलावा यूपी के मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर सौंपी। उनका कहना था कि ये नेता अपने केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर कांग्रेस के शीर्ष नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। तहरीर देने वालों में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी, संदीप सहगल, अलका पाल, इंदुमान, जितेंद्र सरस्वती, जय सिंह गौतम, उमेश जोशी, संदीप चतुर्वेदी, अरुण चौहान, महेंद्र बेदी, रोशनी बेगम, शाह आलम, इलियास माहिगीर, मौ. आरिफ, अनीस अहमद, नौशाद अंसारी व नजमी अंसारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।