Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरCongress Protests Against Prepaid Meter Plan in Kashipur

प्रीपेड मीटर के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही बिजली का बिल भी पूर्व की भांति दो माह में ही देने

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 18 Nov 2024 04:59 PM
share Share

काशीपुर संवाददाता। इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही बिजली का बिल भी पूर्व की भांति दो माह में ही देने की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवास विकास स्थित ईई कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता को दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा काशीपुर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने की योजना तैयार की गई है। जिसका आम जनता व कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। इस योजना को तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही जो विद्युत मीटर बिल हर माह आ रहे हैं। वह भी पूर्व की भांति दो माह में ही दिए जाएं। ताकि फिक्स चार्ज का जो अतिरिक्त भार आम जनता पर आया है, वह ना पड़े। उन्होंने इस योजना को तुगलकी फरमान बताया है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि इस निर्णय से उद्योगपतियों, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचेगा। जबकि गरीब, असहाय, मध्यम वर्ग की जनता पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा। नगर क्षेत्र में हाई टेंशन की लाइनों को हटाने की भी मांग की है। यहां संदीप सहगल, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, अरुण चौहान,राजू छीना, अर्पित मेहरोत्रा, इरशाद गुड्डू, इंदर सिंह, राशिद फारुखी, फिरोज हुसैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें