भाषण : सेकेंडरी वर्ग में काजल जीतीं
शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय सभागार में क्वीज,भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू ने मां सरस्वत
खंड शिक्षाधिकारी सभागार में कराईं प्रतियोगिताएं काशीपुर संवाददाता। खंड शिक्षाधिकारी सभागार में क्विज, भाषण और वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय सभागार में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संयोजक, प्रधानाचार्य राइंका जोशी मंजरा रवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्तर पर की गई थी। सम सामयिक घटनाएं, भारतीय राजनैतिक व्यवस्था, भारतीय संस्कृति, त्योहार, सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग सामाजिक और पारिवारिक व्यवस्था के लिए वरदान या अभिशाप, तकनीकी की उपयोगिता और दुरुपयोग पर आयोजित की गई। खंड शिक्षाधिकारी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। भाषण में सेकेंडरी वर्ग में काजल पं गोबिंद बल्लभ पन्त इंटर कालेज प्रथम, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में जसविन्दर कौर राइका जोशी मंजरा प्रथम रहे। क्विज में सेकेंडरी वर्ग में अनिरुद्ध राउमावि मानपुर प्रथम, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में समीर राइंका जोशी मंजरा प्रथम रहे। वाद-विवाद में सेकेंडरी वर्ग में रुवी खातून कविता माडर्न पब्लिक स्कूल प्रथम विपक्ष में मो, नाजिम उदयराज हिन्दू इंटर कालेज प्रथम रहे। सीसे वर्ग में मरियम मंसूर आर्य कन्या इंटर कालेज प्रथम विपक्ष में महिमा चौधरी आर्य कन्या इंटर कालेज जीतीं। यहां देवेश प्रसाद, श्रवण कुमार गुप्ता, अमित बाटला, बीआरसी प्रभारी अनिल चौहान, कौशलेश गुप्ता, रवि जोशी, राजेंद्र कुमार, कुसुम सेमवाल, अनंत पाल सिंह बिष्ट, नितिन चौहान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।