बाजपुर में पूर्वांचल समाज की महिलाओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य
चीनी मिल के समीप छठ पूजा स्थल पर पूर्वांचल समाज की महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की। शुक्रवार को सुबह चीनी मिल के समीप छठ घ
बाजपुर, संवाददाता। चीनी मिल के समीप छठ पूजा स्थल पर पूर्वांचल समाज की महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। शुक्रवार को सुबह चीनी मिल के समीप छठ घाट पर पूर्वांचल समाज के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोग भी एकत्र हुए जहां पूर्वांचल समाज की महिलाओं ने पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने 36 घंटे के निर्जला व्रत को खोला इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि सूर्य की पहली किरण के साथ व्रत को खोला जाता है साथ ही महिलाओं ने बताया कि वह व्रत रख कर और पूजा अर्चना कर अपने परिवार और संतानों की सुख समृद्धि की कामना करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।