कोर्ट के आदेश पर मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज
काशीपुर। एक व्यक्ति और उसके बेटों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले...
काशीपुर। एक व्यक्ति और उसके बेटों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विजय नगर निवासी छोटू आरिफ पुत्र शाकिर हुसैन ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व विजय नगर निवासी सगीर ने अपने बेटे और बेटी की शादी में टेंट व सजावट का कार्य उससे कराया था। इस काम के 80 हजार रुपये बाद में देने को कहा था। आरोप है कि कुछ समय बाद रकम मांगने पर आरोपी टालमटोल और धमकी देने लगे। बीती 15 दिसंबर की शाम वह अपने दो बेटों के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान अचानक सगीर अपने बेटे उस्मान, शफीक व रफीक के साथ तमंचा व लोहे की रॉड लेकर दुकान पर आ धमका। इन लोगों ने उसके और बेटों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर सिर पर लोहे की रॉड मार दी। शोर मचाने पर हमलावर पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। जाते-जाते आरोपी दुकान के गल्ले में रखे 50 हजार रुपये व मोबाइल फोन भी साथ ले गए। इस संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दी लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार देर रात कोतवाली पुलिस आरोपी उस्मान, शफीक, रफीक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।