सेना में भर्ती को कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला हुई
रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में सेना में भर्ती के लिए एक कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कर्नल आदित्य मिश्रा ने बच्चों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्थाई और...
रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में सेना में भर्ती के लिए कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहुंचे कर्नल आदित्य मिश्रा ने बच्चों को भारतीय सेना के बारे में जानकारी दी और भारतीय सेना में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी ने कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया। इसमें जानकारी देने के लिए आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस अल्मोड़ा से आए कर्नल आदित्य मिश्रा ने बच्चों को भारतीय सेना के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चों से भविष्य में सेना के साथ स्थाई कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से चिकित्सक, शिक्षक, तकनीकी और इंजीनियर आदि के रूप में भी जुड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं इससे पूर्व विद्यालय के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बरार ने कर्नल आदित्य मिश्रा का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य इंद्रजीत कौर, नीतू रौतेला, लेफ्टिनेंट विशाल कुमार एवं बिरेंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।