Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsCar Driver Hits Restaurant Worker in Bazpur Owner Seeks Action

दुर्घटना करने वाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग,

मार्ग दुर्घटना में गंभीर घायल हुए रेस्टोरेंट कर्मी की चार दिनों बाद भी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर रेस्टोरेंट मालिक ने दुर्घटना करने वाले अज्ञात कार च

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 20 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना करने वाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग,

17 की रात कार चालक ने रेस्टोरेंट कर्मी को मारी थी टक्कर बाजपुर, संवाददाता। 17 फरवरी को दुर्घटना करने वाले अज्ञात कार चालक के खिलाफ रेस्टोरेंट मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। जबकि दुर्घटना में गंभीर घायल रेस्टोरेंट कर्मी की चार दिनों बाद हालत गंभीर है।

गुरुवार को कोतवाली पहुंचे मो. कामिल ने बताया कि उसका रेस्टोरेंट ब्लॉक के सामने है। वहां अबुजैद और सुमित काम करते हैं। 17 फरवरी को दोनों बाजार सामान लेने गये थे। आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के सामने तेज गति की कार के चालक ने लापरवाही करते हुए सड़क किनारे खड़े अबुजैद को टक्कर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया था। लोगों ने उसको पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था, वहां से उसे डाक्टरों ने हायर सेंटर भेज दिया था। कामिल ने बताया कि अबुजैद का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर है। कामिल ने पुलिस से आरोपी कार चालक की तलाश कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें