बाजपुर में दो कारों की भिड़ंत में दो युवक घायल
बाजपुर में दो कारों की टक्कर के बाद एक युवक घायल हो गया। दूसरी कार का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में...
बाजपुर, संवाददाता। दोराहा नैनीताल मार्ग पर दो कारों की भिड़ंत हो गई जिसमें कर में सवार एक युवक घायल हो गया जबकि दूसरी कार में सवार लोग कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम खमरिया निवासी नवोदित डोगरा पुत्र विजेंद्र सिंह अपने चचेरे भाई हर्ष पुत्र जसवीर सिंह के साथ गुरुवार की रात कार से नैनीताल रोड स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए जा रहा था कि नवोदित की कार के सामने जा रही एक कार में सवार चालक ने अचानक कार को तेज गति से मोड़ दिया इससे दोनों कारों की भिड़ंत हो गई। दोनों कारों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई की नवोदित डोगरा घायल हो गया जबकि दूसरी कार का चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया वही पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।