बाजपुर में कार की टक्कर से दो भाई घायल
विवार को चीनी मिल के समीप एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जह

बाजपुर, संवाददाता। रविवार को चीनी मिल के समीप एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो भाई घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वार्ड-3 मरियमपुर निवासी ग्रेवियल मार्शल पुत्र हरकेश सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बाइक से अपने भाई साइमन मार्शल के साथ खेत पर काम करने के लिए जा रहा था कि चीनी मिल के समीप एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों भाई घायल हो गए। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि उन्हें 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।