कार से टक्कर मार युवक से की मारपीट, चार पर केस
गांव बन्नाखेड़ा में कार सवार युवकों द्वारा बाईक सवार को टक्कर मारने फिर कार से उतरकर उस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 4 न
बाजपुर, संवाददाता। बन्नाखेड़ा में कार सवार युवकों ने बाइक सवार को टक्कर मारी। बाद में कार से उतरकर उस पर जानलेवा हमला किया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है। बन्नाखेड़ा निवासी नवजोत सिंह गुरुवार को बाइक से दवा लेने जा रहा था। आरोप है कि रंजिश के चलते रास्ते में कार सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी, जिस कारण बाइक सहित युवक सड़क पर गिर गया। उसके बाद आरोपियों ने लात-घूंसों से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोरगुल होने पर आरोपी मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल नवजोत को सीएचसी लाए, वहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर भेजा। घायल युवक की मां ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें अपनी बहू के मायके वालों पर जान से मारने की नीयत से बाइक को टक्कर मारने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे ने युवती से कोर्ट मैरिज की है, जिस कारण युवती के परिवार के लोग रंजिश रखते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सर्वजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, देवेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।