Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरCar and E-Rickshaw Collision in Nandpur Naraka Topa Injures Multiple Police Investigates

बाजपुर में दो सड़क हादसों में पांच लोग घायल

गांव नंदपुर नरका टोपा में एक कार और ई-रिक्शा की टक्कर में एक महिला, एक बच्चा और ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। घायलों को बाजपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को हायर सेंटर भेजा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 23 Nov 2024 06:09 PM
share Share

गांव नंदपुर नरका टोपा में एक कार और ई रिक्शा की भिड़ंत हो गई। इसमें ई-रिक्शा में सवार महिला पुरुष और एक मासूम घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने ई-रिक्शा चालक और महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। गांव रेंहटा में भी ई-रिक्शा पलटने से दो बालक घायल हो गए। शनिवार को गांव नंदपुर नरका टोपा निवासी महबूब जहां पत्नी मोहिद अपने 3 वर्षीय पुत्र अफनान और 4 वर्षीय अरहान के साथ मुंडिया पिस्तौर में अफनान की दवाई लेने के लिए गई थी। जब महबूब जहां ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थी तो गांव नंदपुर नरका टोपा में सामने से आ रही एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा में सवार महबूब जहां और उसका पुत्र अरहान के साथ ई रिक्शा चालक भूपेंद्र पुत्र रामलाल निवासी नंदपुर नरक टोपा घायल हो गए। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल महिला और ई रिक्शा चालक का उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल अरहान का उपचार कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर ग्राम रेंहटा में एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार दो बालक घायल हो गए। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें