Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरCar Accident Leads to Assault Family Injured in Bazpur

पत्नी तथा तीन बच्चों को घायल करने का आरोप

सोमवार को कोतवाली में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार चालक पर ई रिक्शा में सवार उसकी पत्नी और तीन बच्चों को घायल करने और उसके द्वारा इलाज करने क

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 11 Nov 2024 05:29 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। कोतवाली में सोमवार को एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार चालक पर ई-रिक्शा में सवार उसकी पत्नी और तीन बच्चों को घायल करने और उसके इलाज करने की बात कहने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने कार चालक और उसके साथियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्राम कनोरी निवासी युसूफ पुत्र कय्यूम अली ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 नवंबर को उसकी पत्नी शबीना अपने तीन बच्चों मन्नत, मो. अरहान, सामिया के साथ गांव के निवासी वाजिद पुत्र साबिर के ई-रिक्शा से वार्ड नंबर 9 स्थित अपने भाई के घर जा रही थी जहां रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पेट्रोल पंप के समीप कार चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा में सवार उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि जब वह सूचना पर मौके पर पहुंचा तो उसके द्वारा कार चालक से घायलों का इलाज करने के लिए कहा गया तो कार चालक और उसके अन्य साथियों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वही कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें