Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBus Accident Near GET College 70 Passengers Escape Unharmed

मजदूरों को लेकर जा रही बस वाहन से टकराई

रविवार की डेढ़ रात मजदूरों को लेकर लखीमपुर खीरी जा रही निजी बस केलाखेड़ा के पास जीईटी कॉलेज के सामने खड़े कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में चार पांच मजदूरों को

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 24 Feb 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरों को लेकर जा रही बस वाहन से टकराई

केलाखेड़ा के पास जीईटी कॉलेज के सामने हादसे में बाल-बाल बचे सवार देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही 52 सीटर बस में सवार थे करीब 70 लोग

बाजपुर, संवाददाता। रविवार देर रात मजदूरों को लेकर लखीमपुर खीरी जा रही निजी बस केलाखेड़ा के पास जीईटी कॉलेज के सामने कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में बस सवार बाल बाल बच गए। चार-पांच लोगों को मामूली चोट आई। सूचना पर पहुंची दोराहा पुलिस ने लोगों की मदद से मजदूरों को दूसरे वाहनों से भेजा। चालक मौका पाकर फरार हो गया।

रविवार रात डेढ़ बजे देहरादून से मजदूरों को लेकर आ रही निजी बस ने हाईवे पर जीईटी कॉलेज के सामने सड़क पर खराब खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कुछ मजदूर रात में रोडवेज बसों में बैठकर चले गए। बाकी मजदूर और बच्चे सोमवार सुबह वाहनों से रवाना हुए। मजदूरों ने घटना के बाद रात भर डिवाइडर पर गुजारी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को रोड से हटवाया। 52 सीटर निजी बस देहरादून से लखीमपुर जा रही थी। बस में करीब 70 लोग थे। चौकी प्रभारी रमेश बेलवाल ने बताया कि मजदूरों को वाहनों से भेजा गया है।

25 बीजेडपी 01

बाजपुर में सोमवार को हादसे के बाद बस क्षतिग्रस्त होने पर सड़क किनारे बैठे श्रमिक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें