Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBuddha Purnima Celebrations at Baba Budha Sahib Gurudwara Draw Thousands

-बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा बुड्ढा साहिब गुरूद्वारा में सजा विशाल दीवान,

सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा एवं गुरू अमरदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरूद्वारा बुड्डा साहिब में भव्य दीवान सजाया गया। इस दीवान में दूर दराज स

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 12 May 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
-बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा बुड्ढा साहिब गुरूद्वारा में सजा विशाल दीवान,

बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा में सजे दीवान बुद्ध पूर्णिमा पर दूर दराज से पहुंची संगत ने टेका माथा बाजपुर, संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा और गुरु अमरदास महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा बुड्डा साहिब में सोमवार को भव्य दीवान सजाया गया। इसमें दूर दराज से पहुंची हजारों की संगत ने गुरु के वचनों से खुद को निहाल किया। श्री निर्मल तख्त बाबा बुड्ढा साहिब जी के लेवड़ा पुल के पास गुरुद्वारा साहिब में सुबह से दीवान शुरू हो गया था। बाबा भगवंत भजन सिंह ने संगत से कहा कि गुरुओं ने धरती पर मानवता की निस्वार्थ सेवा की। इसके लिये गुरुओं ने अपने परिवार तक वार दिये थे।

कहा कि बाबा बुड्ढा साहिब जी भी ऐसे ही महान गुरू थे जिन्होंने मानवता के लिये त्याग किया। उन्होंने कहा कि बाबा बुड्ढा साहिब जी के स्मरण मात्र से ही सारे दुःखों का नाश हो जाता है। भाई दर्शन सिंह बिलासपुर वाले, भाई वीर सिंह नामधारी पंजाब, कविशर भाई सरबजीत सिंह शौंकी पीलीभीत, कविशर भाई जोगी सिंह पंजाब, टाढ़ी चमकौर सिंह लखीमपुर, कथावाचक ज्ञानी हरप्रीत सिंह बिलासपुर, बाबा अमरजीत सिंह गालिब खुर्द ने अपने विचारों से संगत को निहाल किया। यहां बाबा बलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, जगतार बाजवा, दविन्दर पाल सिंह, गुरमुख सिंह, हरपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, निर्मल सिंह, अवतार सिंह, भूपेंद्र सिंह, बलवंत सिंह आदि रहे। कैप्शन 13 बीजेडपी 01 बाजपुर में सोमवार को लेवड़ा गुरुद्वारा साहिब में गुरु की महिमा का बखान करते कथावाचक। कैप्शन 13 बीजेडपी 02 बाजपुर में कराए गए सालान समागम में कथा करते कथावाचक। कैपशन 13 बीजेडपी 03 बाजपुर में सालान समागम में सोमवार को गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंची संगत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें