Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरBSP Leaders Mobilize for Upcoming Municipal Elections to Empower Marginalized Communities

शोषितों-पिछड़ों को हक दिलाने के लिए बसपा की जीत जरूरी

बसपा के प्रदेश प्रभारी चौधरी मुनकाद अली ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे नगर निगम और नगरपालिका के चुनावों की तैयारी में जुटें। उनका लक्ष्य है कि शोषितों और वंचितों को उनके अधिकार मिलें। पार्टी आगामी चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 8 Sep 2024 11:22 AM
share Share

शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को उनके हक मिलें, इसके लिए जरूरी है कि नगर निगमों और नगरपालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षद पदों पर अधिक से अधिक बसपा के कैडर कार्यकर्ता विजयी हों। इसके लिए कार्यकर्ताओं को मतभेद भुलाकर पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा। यह बात रविवार को बसपा के प्रदेश प्रभारी चौधरी मुनकाद अली ने मोहल्ला थाना साबिक में आयोजित बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने उन्हें आगामी निकाय चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए जिम्मेदारी दी है। कहा कि निकाय चुनाव में इस बार उनकी पार्टी का मेयर भी होगा और पालिका अध्यक्ष भी होगा। कार्यकर्ताओं को अभी से जी जान से लग जाना चाहिए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने सेक्टर बूथ कमेटी मजबूत करने के निर्देश दिए।

ताकि पार्टी चुनाव आसानी से जीत जाएगी। यहां प्रदेश उपाध्यक्ष बीआर धोनी, प्रदेश महासचिव नंद गोपाल गौतम, विनोद कुमार गौतम, जिला प्रभारी इस्लाम सैफी, पूर्व विस प्रभारी हसीन खान, सलीम अंसारी, अफसर अली, अरविंद राणा, अशरफ एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन, महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल, आफताब अली, गौरव कश्यप, समीर अब्बास, अनस मंसूरी, कमर अब्बास, राशिद हुसैन, समीर हुसैन समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख