दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे बीएसएनएल कर्मचारी
बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन सीएचक्यू के आह्वान पर कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारी 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे...
बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन सीएचक्यू के आह्वान पर कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारी 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
मंगलवार को बीएसएनएल कर्मी अनाज मंडी सिथत टेलीफोन एक्सचेंज में एकत्रित हुए। यहां सभी हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारियों द्वारा 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन करने, थर्ड पे रिवीजन और 15 प्रतिशत फिटमेंट लागू करने, नियमानुसार पेंशन का अंशदान देने, बीएसएनएल के सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की पेंशन का पुनरीक्षण किये जाने तथा दूसरी वेतन कमेटी के बकाया मुद्दों को हल करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। चेतावनी दी कि अगर अभी भी मांगों को नहीं सुना जाता है तो कर्मचारी आंदोलन को विवश होंगे। मौके पर संजय कुमार, अंसार अहमद, एनएस बोहरा, विश्वकर्मा, राजकुमार, हरिलाल, भगवान दास, पूरन लाल, गुड्डी देवी, भजन लाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।