Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरBoudai Elected Secretary Kusumlata Nominated for Mayor by Ex-Servicemen s Committee

पूर्व सेनानी एकता समिति के अध्यक्ष बने बिक्रम

काशीपुर में पूर्व सैनिक एकता समिति के चुनाव में जगदीश चंद्र बौड़ाई महासचिव चुने गए। समाजसेवी कुसुमलता को मेयर पद पर चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। समिति ने पूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 10 Nov 2024 06:45 PM
share Share

बौड़ाई को चुना गया महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता कुसुमलता को मेयर पद पर लड़ाने का निर्णय

काशीपुर, संवाददाता। पूर्व सेनानी एकता समिति के चुनाव में बिक्रम सिंह (सूबेदार मेजर सेनि) अध्यक्ष व जगदीश चंद्र बौड़ाई (नायब सूबेदार सेनि) महासचिव चुने गए। रविवार को समिति संरक्षक कैप्टन किशन सिंह दसौनी की अध्यक्षता में कराए चुनाव में पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया। बिक्रम सिंह रावत (सूबेदार मेजर सेनि) अध्यक्ष, जगदीश चन्द्र बौड़ाई महासचिव, चंद्र सिंह रावत वरिष्ठ कोषाध्यक्ष (निर्विरोध), त्रिलोक सिंह नेगी उपाध्यक्ष (काशीपुर पश्चिमी क्षेत्र), सुरेन्द्र सिंह रावत (कैप्टन सेनि) उपाध्यक्ष (निर्विरोध पूर्वी श्रेत्र), हरदीप सिंह(कैप्टन सेनि) उपाध्यक्ष (काशीपुर उत्तरी क्षेत्र) व रणबीर सिंह (कैप्टन सेनि) कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव महिपाल सिंह नेगी मुख्य पर्यवेक्षक, भवान सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, तुलाराम उप्रेती की देखरेख में हुआ।

पूर्व सैनिकों के सम्मेलन के लिए काशीपुर में उपयुक्त जगह की व्यवस्था करने, काशीपुर में सीएसडी कैंटीन खोले जाने, बाहरी राज्यों से बने शस्त्र लाइसेंस की एनओसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, पूर्व सैनिकों पर दाखिल मुकदमों का त्वरित निस्तारण कराने, सैनिक विश्रामगृह का निर्माण समेत अन्य कई मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में सैनिक परिवार से संबंध रखने वाली सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम लता बौड़ाई को मेयर पद पर चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी ने कुसुमलता के चुनाव में सहयोग की बात कही। महिपाल सिंह नेगी (कैप्टन सेनि) , गिरीश चन्द्र, तुलाराम उप्रेती, अरविंद सिंह रावत, दिलवर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, मनवर सिंह रावत को वरिष्ठ सलाहकार व रमेश सिंह रावत को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

11 ksp 5p

काशीपुर में पूर्व सेनानी एकता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें