Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरBlock Chief Arjun Kashyap Accuses Mining Dispute Group of Assault and Firing

स्टोन क्रशर पर धावा बोला, मारपीट-फायरिंग का आरोप

ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने खनन विवाद को लेकर कुछ लोगों पर मारपीट और फायरिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत आठ से दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कश्यप ने बताया कि जब उन्होंने अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 24 Nov 2024 04:43 PM
share Share

ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने कुछ लोगों पर खनन के विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत आठ से दस अन्य के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव सीतारामपुर, खरमासी निवासी ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि चार नवंबर की रात लगभग 10 बजे वह अपने भाई संजय कुमार के गांव ढकियाकला स्थित अपने यूके स्टोन क्रशर पर गए थे। वहां कुछ लोग स्टोन क्रशर के पास स्थित खेत में अवैध खनन कर रहे थे। गार्ड दिनेश यादव के पूछने पर खनन कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें घोसीपुरा, स्वार, जिला रामपुर निवासी अहसान अली ने भेजा है। इसपर उन्होंने अहसान को फोन कर जानकारी लेनी चाही तो वह गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर बाद उनके पास नजाकत अली पुत्र रजा अली निवासी घोसीपुरा का फोन आया। उसने भी अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दी। आरोप है कि चार नवंबर को ही देर रात अहसान, नजाकत व उसके पुत्र समीर आठ-दस लोगों को लेकर स्विफ्ट और स्कॉर्पियों वाहनों से स्टोन क्रशर पर आ धमके। इन लोगों ने गाली गलोच करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर अहसान अली, नजाकत अली, समीर अली समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर से अहसान अली ने भी स्टोन क्रेशर स्वामी और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें