भाजपा की जीत पर जसपुर में आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत और महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनने पर शनिवार को आतिशबाजी और मिठाई बांटी। भाजपा नेता मोदी और धामी सरकार के समर्थन में नारे लगाते हुए खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि लोगों...
उपचुनाव में केदारनाथ सीट जीतने, महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने और यूपी में सात सीटें जीतने पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। शनिवार को आए परिणामों से भाजपाई गदगद दिखे। उन्होंने सुभाष चौक पर एकत्र होकर मोदी और धामी सरकार के पक्ष में नारे लगाए। इसके बाद आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए मिठाई खिलाई। पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. एमपी सिंह, खड़क सिंह ने कहा कि उपचुनाव में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए जीत दिलाई है। लोग, मोदी और धामी की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं से खुश हैं। पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, डा.एमपी सिंह, खड़क सिंह, डॉ.सुदेश, कमल चोहान, तरुण गहलोत, राजकुमार, अभिषेक, विशाल कश्यप जुम्मा ठेकेदार, मनोज पाल, अशोक खन्ना, अजय अग्रवाल, महेश प्रजापति, विनोद प्रजापति, हाजी राशिद, राजकुमार गुबंर, सुरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, रोबी पधान, बलराम तोमर, सुधीर विश्नोई, विनीत चौहान, गोतम गिरी, यशपाल शर्मा, अनीता, उमा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।