Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरBirsa Munda 150th Birth Anniversary Celebrated with Tribal Pride Day in Bazpur

बाजपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर बहुउद्देश्यीय शिविर लगा

शुक्रवार को बिरसा मुंडा के 150 वें जयंती वर्ष पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह के उपलक्ष्य में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजन किया गया। ब्लॉक परिसर में आयो

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 15 Nov 2024 06:38 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को बिरसा मुंडा के 150 वें जयंती वर्ष पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह के उपलक्ष्य में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक परिसर में लगे शिविर का शुभारंभ गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, पूर्व दर्जामंत्री राजेश कुमार, एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन को सुना। विधायक अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस वर्ष के कार्यकाल में जनजातीय भाई-बहनों के उत्थान के लिए अनगिनत योजनायें लागू की। इससे जनजातीय समुदाय के लोग आगे बढ़े, उनका आर्थिक, सामाजिक विकास हो। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने लड़खड़ाये देश को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने सही नेता का चुनाव किया है इससे आज देश मजबूत हो रहा है। गदरपुर के हेमपुर में बुक्सा जनजाति के सम्मान में श्रद्धेय राजा जगत सिंह के सम्मान में जनजाति क्रीड़ा भवन का निर्माण हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय के बच्चों के लिए कूल्हा क्षेत्र में आवासीय छात्रावास के लिए स्वीकृति मिल गई है। जो शीघ्र ही बन कर तैयार हो जाएगा। सरकार लगातार समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि बिरसा मुंडा जी का जीवन हम सबको प्रेरणा देने का काम करता है। यहां पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार, सदस्य अनुसूचित जनजाति अयोग बाबू सिंह तोमर और नोडल अधिकारी कार्यक्रम/डीपीआरओ टिहरी गढ़वाल एनएम खान ने अपने विचार रखे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र से जनजातीय समाज की दो महिलाएं शीला और राजवती मुख्य कार्यक्रम स्थल जमुई (बिहार) में अपने समूह के उत्पाद की स्टॉल लगाकर शामिल हुई जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनके उत्पाद की जानकारी भी ली। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विरमा देवी, जसविन्दर सिंह एवं रविन्दर सिंह को आयुष्मान कार्ड व समाज कल्याण विभाग द्वारा आशा रानी व लक्ष्मी को कान की मशीन वितरित किये गये। शिविर में विभिन्न विभागो के स्टाल लगाए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा नेगी, जिला उद्यान अधिकारी प्रभाकर मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी लता आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष भाजपा बिट्टू चौहान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें