Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBike Theft Increases in Bazpur CCTV Captures Incident

बाजपुर में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, कार्रवाई की मांग

क्षेत्र में बाईक चोरियों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते रविवार की देर रात सूरी फार्म कॉलोनी के बाहर खड़ी बाईक को चोर चुरा कर ले गये। चोरी की ये

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 17 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, कार्रवाई की मांग

बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र में बाइक चोरियों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार की देर रात सूरी फार्म कॉलोनी के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने बाइक व चोर को तलाश करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जब चोर नहीं मिला तो उसकी शिकायत कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को कोतवाली पहुंचे सूरी फार्म निवासी मलकीत सिंह पुत्र सकत्तर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे उसके घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह बाहर गया तो वहां बाइक नहीं थी जिसके बाद उसने काफी खोजा तो पता नहीं चला। वहीं जब सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसमें चोर के बाइक चोरी करने का पता चला। मलकीत ने पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दिया है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें