Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBike and Bicycle Collision Injures Three in Bazpur

बाजपुर में बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल

बाजपुर। मुडिया तिराहे पर गुरुवार की देर रात बाइक और साइकिल की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें आस-पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 21 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल

बाजपुर, संवाददाता। मुडिया तिराहे पर गुरुवार की देर रात बाइक और साइकिल की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें आस-पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि तीसरे को इलाज कर घर भेज दिया। गुरुवार की रात स्वार रामपुर यूपी निवासी संदीप और उसका साथी गांव धनौरी रामपुर निवासी सुभाष बाइक से शादी में शामिल होने के लिए बाइक से बाजपुर की ओर आ रहे थे। तभी अचानक मुंडिया से आ रहे साइकिल सवार व्यक्ति से इनकी टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये। वहीं साइकिल सवार मुडिया पिस्तौर निवासी सचिन भी घायल हो गया। जिन्हें आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो घायलों को डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि तीसरे को इलाज कर घर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें