Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरBhim Army Conference Highlights Strengthening Organization for Dalit Empowerment

भीम आर्मी के सम्मेलन में एकजुटता पर जोर

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने कहा कि संगठन दलितों और वंचितों के हित में काम करेगा। उन्होंने अन्याय के खिलाफ खड़े रहने की बात की और सभी वर्गों...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 21 Oct 2024 05:53 PM
share Share

भीम आर्मी के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। सोमवार को कलियावाला रोड पर एक मैरिज हॉल में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने भीम आर्मी को दबे कुचले वंचित शोषित लोगों का हितेषी बताते हुए दलित समाज और अन्य गरीब तबके के लोगों को संगठन से जोड़ने पर बल दिया। कहा कि संगठन अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ा रहेगा। भारत में 85 प्रतिशत दलितों की संख्या होने पर भी अन्य वर्ग के 15 प्रतिशत लोग देश पर राज कर रहे हैं। लोगों को बांटकर राज किया जा रहा है। जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। संगठित होकर अपने लोगों को सदन तक पहुंचाना होगा। यहां जिला अध्यक्ष अजय गौतम, शेखर कुमार, अर्जुन कुमार, इकबाल हुसैन, गौतम जाटव, सौरभ कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें