Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBeautiful Murals to Adorn ROB Walls in Kashi Pur A Welcome for Tourists

काशीपुर में दीवारों दिखेंगे केदारनाथ, बद्रीनाथ के चित्र

काशीपुर में आरओबी की दीवारों पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के सुंदर चित्र बनाए जाएंगे। मेयर दीपक बाली के नेतृत्व में नगर निगम ने इस कार्य की शुरुआत कर दी है, जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 10 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
काशीपुर में दीवारों दिखेंगे केदारनाथ, बद्रीनाथ के चित्र

काशीपुर। पौराणिक और धार्मिक नगरी काशीपुर में आरओबी की दीवारों पर सुंदर चित्रण किया जाएगा। मेयर दीपक बाली के प्रयास से महाराणा प्रताप चौक स्थित आरओबी की दीवारों पर उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां गंगोत्री, यमुनोत्री सहित महापुरुषों के विहंगम चित्र चित्रण किया जाएगा। चित्रण को लेकर नगर निगम ने कवायद भी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के कुमाऊं के प्रवेश द्वार में घुसते ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की शानदार तस्वीर दिखाई दे। इसके लिए काशीपुर पर्यटकों का अविस्मरणीय स्वागत करता नजर आएगा। इसके लिए नगर के महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी पर नगर निगम द्वारा उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों भगवान केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां गंगोत्री एवं यमुनोत्री की सुंदर कलाकृतियां बनने जा रही हैं।

आरओबी की दीवार पर पुताई का कार्य शुरू भी हो गया है। जिसका महापौर दीपक बाली ने खुद स्थलीय निरीक्षण भी किया। बताया कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे इस सौंदर्यीकरण का काम एग्रोनिक्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें