विज्ञान महोत्सव में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
बाजपुर। इंटर कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शन सीनियर वर्ग में खाद्य स्वास्थ्य स्वच्छता
बाजपुर, संवाददाता। इंटर कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शन सीनियर वर्ग में खाद्य स्वास्थ्य स्वच्छता में मयंक पांडे जीआईसी बरहैनी प्रथम, परिवहन और संचार में करिश्मा वर्मा आदर्श कन्या प्रथम, प्राकृतिक खेती में विशाल राणा इंटर कॉलेज बाजपुर प्रथम रहे। आपदा प्रबंधन में सिमरन जीजीआईसी बाजपुर प्रथम, गणितीय प्रतिरोपण तथा संगणात्मक चिंतन में निकिता वर्मन आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर प्रथम, कचरा प्रबंधन में रिद्धि गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज प्रथम, संसाधन प्रबंधन में आदिती पाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज प्रथम, जूनियर वर्ग में खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता इंटर कॉलेज बाजपुर प्रथम, परिवहन एवं संचार में गोरी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर प्रथम, प्राकृतिक खेती में अनुज कुमार पाठक बीसीएफएफ इंटर कॉलेज बाजपुर प्रथम, आपदा प्रबंधन में मयंक इंटर कॉलेज बाजपुर प्रथम, गणितीय प्रबंधन एवं संघात्मक चिंतन में अयान बीसीएसएफ इंटर कॉलेज प्रथम, कचरा प्रबंधन में शिवम जीआईसी बन्नाखेड़ा प्रथम, विज्ञान क्विज जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बन्नाखेड़ा प्रथम, सीनियर वर्ग में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज प्रथम, विज्ञान मेले में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर, विज्ञान ड्रामा में इंटर कॉलेज बाजपुर प्रथम रहे। संचालन वाईके भगत और विज्ञान समन्वयक सुरेश उप्रेती ने किया। विज्ञान क्विज का संचालन क्विज सह समन्वयक डीआर बाराकोटी और पंकज कुमार सिंह ने किया। वहां प्रधानाचार्य कप्तान एसपी सिंह, ममता शर्मा, सुरेश उप्रेती, हरपाल सिंह, रावेंद्र चौहान, सुनीता गीताजंलि, रमाशंकर, निर्मल कौर, नौबाहर सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।