Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरBajpur Officials Address Flooding Issues in Grain Market Area

बाजपुर अनाज मंडी परिसर से जलनिकासी के निर्देश

बाजपुर। अनाज मंडी परिसर व टीचर्स कॉलोनी में होने वाले जलभराव के निदान के लिये एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी व भाजपा नेता गौरव शर्मा ने मण्डी समिति सचिव क

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 19 Sep 2024 05:02 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। अनाज मंडी परिसर व टीचर्स कॉलोनी में होने वाले जलभराव के निदान के लिये एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी व भाजपा नेता गौरव शर्मा ने मण्डी समिति सचिव कैलाश शर्मा, ईओ मनोज दास व व्यापारियों के साथ मंडी रोड व अनाज मंडी परिसर का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बंद नालों को खुलवाने व शौचालयों की सफाई कराने के लिए मण्डी समिति सचिव कैलाश शर्मा और ईओ मनोज दास को निर्देशित किया। साथ ही अनाज मंडी परिसर में पानी निकासी में व्यवधान पैदा कर रही पुलियों के उच्चीकरण व स्पान चौड़े किये जाने वास्ते प्रस्ताव बनाने के निर्देश मण्डी समिति सचिव को दिये। अनाज मंडी परिसर में पौने दो करोड़ रुपये से सड़क निर्माण हो रहा हैं। व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों ने भाजपा नेता गौरव शर्मा की अगुवाई में सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व पानी निकासी का उचित प्रबंध किये जाने की मांग एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी से की थी। जिस पर गुरुवार को उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि जलभराव की समस्या का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा। भाजपा नेता गौरव शर्मा ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप अनाज मंडी परिसर में सड़क निर्माण हो रहा हैं। पानी निकासी के लिए बंद पड़े नालों को खुलवाया जाएगा व नाला निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों व क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखने की भी अपील की। यहां भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बलदेव सिंह बड़ैच, मुकुन्द शुक्ला, प्रमोद गुप्ता छन्नू, तरूण गुलाटी, अश्विन गुलाटी, डॉ. जगदीश, श्याम सुन्दर अग्रवाल, जयराम सिंघल, डॉ. जतिन उप्पल, बलवन्त उप्पल, राजेश गोयल, बनारसी दास, वसीम, पं. अंकुश भारद्वाज, नरेन्द्र गोयल, हर्ष गुप्ता रहे।

फोटो कैपशन 20 बीजेडपी 01

बाजपुर में गुरुवार को अनाज मंडी में निरीक्षण करते एसडीएम राकेश तिवारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें