बाजपुर को आपरेटिव शुगर फैक्ट्री के पेराई सत्र का शुभारंभ 19 को
बाजपुर कोओपरेटिव शुगर फैक्ट्री का पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ 19 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। काशीपुर, बाजपुर, रामनगर और केलाखेड़ा...
बाजपुर कोओपरेटिव शुगर फैक्ट्री के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ 19 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा मिल का शुभारंभ करेंगे। बाजपुर कोओपरेटिव शुगर फैक्ट्री के कार्यकारी प्रबंधक हरवीर सिंह ने बताया कि बाजपुर शुगर मिल का पेराई सत्र इस बार तय समय पर किया जा रहा है। इस मिल में काशीपुर, बाजपुर, रामनगर और केलाखेड़ा के काश्तकार अपने गन्ने की सप्लाई करते हैं। मिल का शुभारंभ 19 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह व गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।